छतरपुर। जिले में दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन बेहद सख्त है. हरपालपुर और नौगांव में मरीज मिलने के बाद सभी दुकानों को अगले निर्देश तक बंद किया गया है. जिस जगह पर ये मरीज मिले हैं, उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
छतरपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप, अगले आदेश तक सभी दुकानें बंद - corona patients
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. SP कुमार सौरभ ने भी छतरपुर पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि, कंटेंनमेंट एरिया में बिना परमिशन के कोई भी शख्स ना तो अंदर जा पाए और ना ही बाहर निकल चाहिए.
कोरोना वायरस के दो मरीज
किसी भी शख्स को बिना परमिशन के कंटेनमेंट जगह पर नहीं जाने दिया जाएगा. एरिया में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहां रह रहे लोगों के लिए राशन भी शासन के जरिए मुहैया कराया जाएगा.
Last Updated : May 21, 2020, 8:15 PM IST