छत्तरपुर। पर्यटन स्थल खजुराहो इस समय बदहाली के दौर से गुजर रहा है. खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ाने भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. जब इस संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयर इंडिया से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
छत्तरपुर:खजुराहो हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द, पर्यटकों की संख्या भी हुई कम - पयटकों की कमी
खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ाने भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द हो गई है. जानकारों के मुताबिक यह खजराहो का सबसे बदहाल दौर है.
![छत्तरपुर:खजुराहो हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द, पर्यटकों की संख्या भी हुई कम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3569325-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले सर्वेश शुक्ला बताते हैं कि यह खजुराहो के इतिहास का सबसे बदहाल दौर है. इससे बुरा क्या होगा कि वर्तमान में एक भी उड़ान खजुराहो से नहीं भरी जा रही है, आपको बता दें कि खजुराहो से एयर इंडिया जेट एयरवेज एवं स्पाइसजेट समेत विभिन्न एविएशन कंपनियों की फ्लाइट्स थीं, लेकिन धीरे-धीरे इन तमाम कंपनियों ने अपनी उड़ाने खजुराहो से बंद कर दी है.
खजुराहो विश्व पर्यटन स्थल है, लेकिन कुछ सालों से खजुराहो अपनी दुर्दशा पर रो रहा है. गाइड ने बताया कि यहां ट्रांसपोर्ट की बड़ी समस्या है.