मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबी देवर ने की भाभी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - छतरपुर भाभी हत्या

सोमवार की रात छतरपुर जिले के थाना बमनोरा क्षेत्र में एक शराबी देवर ने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है.

Sister-in-law's murder
भाभी की हत्या

By

Published : Nov 4, 2020, 4:50 AM IST

छतरपुर। शराबी देवर द्वारा भाभी को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. रात के समय मृतका अनीता पति घनश्याम के साथ अपने घर में थी. शराबी देवर भगवानदास पिता हरलाल अहिरवार शराब के नशे में आया और घर में कहा सुनी करने लगा तभी भाभी से बात बिगड़ गई और आरोपी देवर ने भाभी अनीता अहिरवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें मृतका अनीता के सिर में गम्भीर चोटें आईं, और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने जब देखा कि अनीता बेहोश हो गई है तो परिजनों ने बमनोरा पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में बमनोरा थाना प्रभारी संजय बेदिया घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर गंभीर हालत में मृतका अनीता अहिरवार मौके पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने डायल हंड्रेड की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा ले जाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक जांच में ही मृतका अनीता को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने तत्काल आरोपी की तलाश जारी कर दी थी. सुबह होते ही पुलिस ने वारों गांव की पहाड़ी के खेतों के पास से आरोपी भगवान दास अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details