छतरपुर।बुधवार को कांग्रेस से निराश होकर पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर BSP (बहुजन समाज पार्टी) में शामिल हो गए. उन्होंने BSP की विचारधारा को अपनाते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश BSP अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने उन्हें सदस्यता दिलाते हुए पार्टी का गमछा पहना कर उनका स्वागत किया.
प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कुछ ही दिनों में उपचुनाव होना है. इन 28 सीटों में छतरपुर की बड़मलहरा विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट से उपचुनाव के लिए जहां बीजेपी ने प्रद्युमन सिंह लोधी को दावेदार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट से साध्वी राम सिया भारती को दावेदार बनाया है. अब अखंड प्रताप सिंह यादव के BSP में शामिल होने के बाद BSP ने अखंड प्रताप सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.