छतरपुर।कोविड-19 के चलते पिछले एक साल से खजुराहो एयरपोर्ट पर आवाजाही नहीं हो रही थी. लेकिन एक बार फिर मई के पहले सप्ताह से एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू होने वाली है. यह फ्लाइट दिल्ली और वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी.
खजुराहो से दिल्ली और वाराणसी के लिए शुरू होंगी हवाई सेवाएं - airline service
खजुराहो से दिल्ली और वाराणसी के लिए मई महीने के पहले हफ्ते में विमान सेवा शुरू होने जा रही है.
खजुराहो एयरपोर्ट
पुणे से ग्वालियर पहुंचे 39 यात्रियों में से दो कोरोना संक्रमित
खजुराहो एयरपोर्ट के निर्देशक प्रदीप कुमार बेज ने कहा कि कोविड-19 के चलते कुछ भी कह पाना संभव नहीं है, लेकिन सब कुछ सही रहा, तो मई के पहले हफ्ते में 2 दिन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू हो जाएगी, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से कुछ हद तक सही है. हालांकि, मार्च के बाद अप्रैल से अगस्त- सितंबर तक ऑफ सीजन रहता है. ऐसी स्थिति में अभी फ्लाइट में ज्यादा यात्रियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती.