छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय किसान रमेश पटेल ने फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
50 वर्षीय किसान ने लगाई फांसी, खुदकुशी की वजह पर सस्पेंस
छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय किसान ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
वृद्ध किसान की फांसी लगा कर की आत्महत्या
जानकारी ने मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था और कुछ समय पहले ही उसके बेटे की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से पुत्र वियोग में आकर उसने ये कदम उठाया होगा, जबकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मृतक कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ था. अभी हत्या का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Nov 17, 2019, 2:42 PM IST