छतरपुर। जिले के बाईपास रोड बगराजन में अतिक्रमण को हटाने के लिए आज सुबह भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला पहुंच गया. इस जगह पर पिछले कई दिनों से सब्जी मंडी लग रही थी, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ये सब्जी मंडी अवैध रूप से यहां पर लगाई जा रही है जिसे कलेक्टर के आदेश से हटाया जा रहा है.
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला - encroachment
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक अमला भारी पुलिस के साथ बगराजन पहुंचा. जहां अवैध रूप से लगाई जा रही सब्जी मंडी को हटाया गया.
एसडीएम प्रियांशी भंवर ने बताया कि यहां पर सब्जी मंडी अवैध रूप से लगी हुई है इसलिए हम इसे हटाने के लिए आए हैं. सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को एक दिन पहले सूचना दी गई थी लेकिन अभी तक इन्होंने अपनी दुकान नहीं हटाई है. वहीं कुछ लोग दुकानों को हटाने में मना कर रहे हैं इसलिए पुलिस बल बुलाया गया है.
वहीं सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि अगर सब्जी मंडी अवैध रूप से है तो उन्हें कुछ दिन का समय मिलना चाहिए था, ताकि उन्होंने जो सब्जियां 1 दिन पहले खरीदी हैं वो बिक जाए ताकि खराब न हों. ऐसे में अचानक कहीं पर मंडी का शिफ्ट करना परेशानी की बात है.