छतरपुर। छतरपुर के नौगांव में हुए कोरोना विस्फोट के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है. जहां सोमवार को 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाए हैं
छतरपुर: नौगांव में कोरोना विस्फोट के बाद हरकत में आया प्रशासन, निकाला फ्लैग मार्च - छतरपुर कोरोना अपडेट
छतरपुर के नौगांव में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जहां सोमवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसडीएम विनय द्विवेदी ने बाजारों में फ्लैग मार्च किया और बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की.
सोमवार को नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने पूरे राजस्व अमले और प्रशासनिक टीम के साथ नौगांव के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर बगैर मास्क घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई भी कर निशुल्क मास्क दिए.
इस दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार व्ही पी सिंह, नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, थाना प्रभारी के के खनेजा, सहायक यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे, पुनीत त्रिपाठी तहसीलदार, सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी मंगल सिंह, प्रशासनिक अमला एवं पुलिस बल मौजूद रहा है.