छतरपुर। जिले में ईद त्योहार के मद्देनजर सामाजिक सद्भावना बनाने और लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर गढ़ीमलहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के धर्म गुरू मौजूद रहे. बैठक के दौरान थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने ईद सभी लोगों से शांति से मनाने की अपील की है.
छतरपुर में शांति समिति की हुई बैठक, ईद की तैयारियों पर चर्चा - थाना प्रभारी अतुल दीक्षित
छतरपुर जिले में ईद त्योहार के मद्देनजर सामाजिक सद्भावना बनाने और लॉकडाउन का नियमों का पालन कराने को लेकर गढ़ीमलहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
![छतरपुर में शांति समिति की हुई बैठक, ईद की तैयारियों पर चर्चा Peace committee meeting held in Garimalhara police station premises regarding Eid festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7311229-440-7311229-1590204568873.jpg)
दरअसल, जिले के छतरपुर स्थित गढ़ीमलहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने सभी नगर वासियों से लॉकडाउन में मिले सहयोग के लिए आभार जताया. इसके बाद उन्होंने आने वाले ईद त्योहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण मनाने की अपील की.
उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मिले निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि घरों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले. क्योंकि अब जिले में कोरोना संक्रमण के पेशेंट मिलने शुरू हो गए हैं. बैठक के दौरान महाराजपुर थाना क्षेत्र के नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, गढ़ीमलहरा के मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगदीश प्रसाद मिश्रा, गढ़ीमलहरा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मोतीलाल अहिरवार, वार्डो के पार्षद, जनप्रतिनिधि और मुस्लिम समुदाय की ओर से मस्जिद की देखरेख करने वाले इमाम मुस्लिम जनप्रतिनिधि महबूब अली हुसैन सहित कई लोग उपस्थित रहे.