छतरपुर।जिले में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने मंगलवार को बड़ामलहरा में अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और पोस्टर उतरवाए. जबकि प्रत्याशियों को हिदायत दी गई कि खुद अपने होर्डिंग्स उतरवा लें, बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगे तो कार्रवाई की जाएगी.
छतरपुरः आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटाए गए होर्डिंग्स और पोस्टर
उपचनावों की तारीखों का एलान होने के बाद से ही प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है. छतरपुर जिले में भी आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने झंडे, बैनर और होर्डिंग्स उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं प्रत्याशियों को खुद ही होर्डिंग्स हटाने की हिदायत दी गई है.
प्रशासन ने हटवाए होर्डिंग्स और पोस्टर
बड़ामलहरा में एसडीएम नाथूराम गौंड, एसडीओपी राजाराम साहू, तहसीलदार के के गुप्ता, टीआई राकेश साहू और अन्य कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल और अन्य जगह लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स-पोस्टर हटवाने का अभियान शुरू कर दिया है.