मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंद पड़े गिट्टी क्रशर पर प्रशासन का छापा, जेसीबी, बंदूक और 4 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार - एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े

राजनगर में एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने बंद पड़े गिट्टी क्रशर पर छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक जेसीबी, 3 बाइक, 4 ट्रैक्टर सहित बंदूक और 4 जिंदा कारतूस जब्त किया है.

गिट्टी क्रशर पर प्रशासन का छापा

By

Published : Jul 26, 2019, 12:08 PM IST

छतरपुर। जिले के राजनगर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े के नेतृत्व में खजुआ रोड पर बंद पड़े गिट्टी क्रशर पर छापेमार कार्रवाई की गई है. यहां से पुलिस ने एक जेसीबी, 3 बाइक, 4 ट्रैक्टर, एक बंदूक और 4 जिंदा कारतूस के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रशासन को बंद पड़े क्रशर से गिट्टी चोरी किए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर देर रात प्रशासन ने छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गिट्टी क्रशर पर प्रशासन का छापा
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि दो साल पहले राजनगर से खजुआ तक की सड़क निर्माण के लिए क्रशर लगाया था, लेकिन राशि की कमी होने के कारण काम बंद हो गया था. क्रशर बंद होने के बाद भी यहां बड़ी मात्रा में गिट्टी रखी हुई थी, जिसकी चोरी कुछ लोग कई दिनों से कर रहे थे. इसकी शिकायत प्रशासन को मिल रही थी.

शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम देर रात मौके पर पहुंची. सरकारी अमले को देख कर गिट्टी चोरी करने वाले मौके से फरार हो गए. लेकिन क्रशर में मौजूद एक जेसीबी, 3 मोटर साइकिल, एक बंदूक और चार जिंदा कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details