छतरपुर। शासन द्वारा चलाई जा रही एंटी भू-माफिया मुहिम के तहत 200 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन मुक्त कराया गया है, ये जमीन भू-माफिया के कब्जे में थी, जिसे जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को मुक्त करा लिया है. राज्य सरकार इन दिनों सरकारी जमीन को भू-माफिया से मुक्त कराने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके तहत एसडीएम अनिल सपकाले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 200 करोड़ की सरकारी जमीन को भू-माफिया के चंगुल से छुड़ाया है.
प्रशासन ने 200 करोड़ की जमीन भू-माफिया के कब्जे से कराया मुक्त - एसडीएम
छतरपुर जिले में प्रशासन ने 200 करोड़ रूपए कीमत की जमीन भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया है.
एसडीएम ने बताया कि ये जमीन पिछले कई सालों से भू-माफिया के कब्जे में थी, जिसे वह फर्जी तरीके से बेच रहा था. इस अभियान के बाद इन जमीनों मुक्त कराया गया है, जिसका आने वाले समय में सुरक्षित तरीके से शासकीय कामों में इस्तेमाल किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि लगभग 2 जगहों पर ये कार्रवाई की गई है, आने वाले समय में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदेश है कि जहां भी सरकारी जमीन भू-माफिया के कब्जे में है, उन जमीनों को मुक्त कराया जाएगा.