मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने 200 करोड़ की जमीन भू-माफिया के कब्जे से कराया मुक्त - एसडीएम

छतरपुर जिले में प्रशासन ने 200 करोड़ रूपए कीमत की जमीन भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया है.

Administration frees two hundred crores of land mafia
भू माफिया से मुक्त कराई 200 करोड़ की जमीन

By

Published : Jan 16, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:21 PM IST

छतरपुर। शासन द्वारा चलाई जा रही एंटी भू-माफिया मुहिम के तहत 200 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन मुक्त कराया गया है, ये जमीन भू-माफिया के कब्जे में थी, जिसे जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जमीन को मुक्त करा लिया है. राज्य सरकार इन दिनों सरकारी जमीन को भू-माफिया से मुक्त कराने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके तहत एसडीएम अनिल सपकाले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 200 करोड़ की सरकारी जमीन को भू-माफिया के चंगुल से छुड़ाया है.

भू माफिया से मुक्त कराई 200 करोड़ की जमीन

एसडीएम ने बताया कि ये जमीन पिछले कई सालों से भू-माफिया के कब्जे में थी, जिसे वह फर्जी तरीके से बेच रहा था. इस अभियान के बाद इन जमीनों मुक्त कराया गया है, जिसका आने वाले समय में सुरक्षित तरीके से शासकीय कामों में इस्तेमाल किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि लगभग 2 जगहों पर ये कार्रवाई की गई है, आने वाले समय में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदेश है कि जहां भी सरकारी जमीन भू-माफिया के कब्जे में है, उन जमीनों को मुक्त कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details