मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'चिड़िया घर के बापूजी' की ETV भारत से खास बातचीत - प्रसिद्ध कलाकार

खजुराहो में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के छठवें दिन सब टीवी के प्रसिद्ध शो 'चिड़िया घर' के राजेंद्र गुप्ता पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम की खूब सराहना की.

actor rajiv gupta special conversation with etv bharat
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे प्रसिद्ध कलाकार राजीव गुप्ता

By

Published : Dec 23, 2019, 8:39 AM IST

छतरपुर। खजुराहो में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के छठवें दिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार और सब टीवी के शो चिड़ियाघर के राजेंद्र गुप्ता पहुंचे. उन्होंने फिल्म फेस्टिवल की सराहना की और कहा कि कम संसाधनों के बाद भी अच्छा प्रयास किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे प्रसिद्ध कलाकार राजेंद्र गुप्ता

टेलीविजन के सुप्रसिद्ध धारावाहिक चिड़ियाघर में बापूजी का किरदार निभाने वाले राजेंद्र गुप्ता खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के छठवें दिन यहां पहुंचे. उन्होंने फिल्म फेस्टिवल की बहुत सराहना की. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि काफी खुशी की बात है कि बुंदेलखंड के छोटे से क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिससे कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राजा बुंदेला द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह निश्चित तौर पर सराहनीय है.

राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यहा के लोगों में कला की कोई कमी नहीं है, बस जरूरी है कि उनकी कला को सही समय पर पहचान मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details