छतरपुर:सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाटस्एप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने अनिल विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है लॉकडाउन के चलते धारा 144 लागू है किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियों पर पूर्ण रोक थी. कल शब ए बारात का त्योहार था जिसमें कब्रिस्तान या मस्जिद जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. एसडीएम डी.पी. द्विवेदी के नेतत्व में सभी अधिकारी,कर्मचारी सक्रिय थे पुलिस के जवान हर जगह निगरानी कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - छतरपुर एसपी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने अनिल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. इन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर हुई कार्रवाई
अनिल विश्वकर्मा ने एक विवादित पोस्ट करके धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनिल विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता 1860 अधिनियम के तहत धारा 188, 505 (2), 153 A एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.