मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों की शामत, गैंगस्टर जफ्फू खान के मकान पर चला बुलडोज़र, संगीन अपराधों में वांछित - अपराधियों में ख़ौफ

मध्यप्रदेश में अपराधियों की शामत आ गई है (strict action against criminals). प्रशासन अब बड़े बड़े अपराधियों को टार्गेट कर रहा है . अपहरण हत्या की कोशिश जैसे अपराध में शामिल जफ्फु खान नाम के गैंगस्टर के खिलाफ छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोज़र चला दिया (Action against gangster jaffu khan). प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.(gangster jaffu khan house demolished)

gangster jaffu khan house demolished
मध्यप्रदेश में अपराधियों की शामत

By

Published : Dec 13, 2021, 7:18 PM IST

छतरपुर । मध्यप्रदेश सरकार में अब अपराधियों की ख़ैर नहीं.सरकार की अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के बाद हर ज़िले के प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ एक्शन तेज़ कर दिया है. छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामी अपराधी जफ्फु खान का घर तोड़ दिया(gangster jaffu khan house demolished). जफ्फु खान कई संगीन मामलों में वांछित है.

अपराधी के मकान पर चला बुलडोज़र

छतरपुर पुलिस ने गैंगस्टर जफ्फु खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके मकान को तोड़ दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल, नगरपालिका और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही. ड्रोन कैमरे से कार्रवाई के साथ साथ आसपास की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी कुंजरेहटी में रहने वाला गैंगस्टर जफ्फु खान आदतन अपराधी है और उस पर मारपीट,अपहरण,लूट और हत्या का प्रयास जैसे कई संगीन मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं. कुछ दिनों पहले ही जफ्फु खान के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ था. (strict action against criminals).इसके बाद से ही वो फरार चल रहा था. हाल ही में छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जफ्फु खान पर 10 हजार रुपये का इनाम का ऐलान किया था. पुलिस लगातार जफ्फु खान को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन वो पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है.

अपराध किया तो टूटेगा मकान

पुलिस और अन्य विभागों की टीम जब गैंगस्टर जफ्फु खान के घर पहुंची तो मकान के बाहर बड़े बड़े ताले लटके हुए थे. ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुस गई और कार्वाई शुरू की. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि इस तरह के अपराधियों पर आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी. सभी अपराधियों को संदेश दे दिया गया है कि उन्होंने अपराध किया तो उनके मकान गिरा दिए जाएंगे. इसके बाद से अपराधियों में ख़ौफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details