छतरपुर। जिले में महाराजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कट्टा और कारतूस सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जहां मौके से प्राप्त अवैध कट्टे की कीमत करीब 3 हजार रूपए आंकी जा रही है.
छतरपुर: पुलिस ने कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार - crime news of chhatarpur
छतरपुर में महाराजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कट्टा, कारतूस सहित युवक को गिरफ्तार किया है, जहां मौके से जब्त की गई कट्टे की कीमत करीब 3 हजार रुपए बताई जा रही है.
महाराजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खीरी गांव में एक युवक अवैध कट्टा और कारतूस लिए घूम रहा है. सूचना पर तस्दीक करते हुए एक टीम रवाना की गई, जिसमें उप निरीक्षक राजकुमार यादव सहित पुलिस बल मौजूद था. टीम ने गांव में जाकर दबिश दी, तो मंगल कुशवाहा अवैध कट्टा और कारतूस लिए खड़ा हुआ था. पुलिस को देख आरोपी मौके से भागने लगा, मगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी मंगल कुशवाहा को धर दबोचा गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम गठित कर आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.