छतरपुर। छतरपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में व्यापारियों को धमका कर पैसे वसूली करने वाले एक आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
छतरपुर: व्यापारियों को धमका कर पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस जब्त - Crime news chhatarpur
छतरपुर जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर व्यापारियों को धमका कर पैसे वसूली करने वाले एक बदमाश को पकड़ा है. जिसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.
![छतरपुर: व्यापारियों को धमका कर पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस जब्त Accused arrested for threatening traders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:56:32:1596302792-mp-chr-giraftaari-04-vis-byte-01-pkg-01-7205839-01082020225311-0108f-03010-1067.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जानकारी के अनुसार शालू उर्फ आफताब नाम का ये आरोपी पिछले कई दिनों से लगातार व्यापारियों को धमका कर पैसे वसूलने का काम कर रहा था. आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी राजनगर बाईपास के पास इस घटना को अंजाम देने जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर एसआई प्रमोद रोहित और सिपाही धर्मेंद्र अहिरवार ने आरोपी को घटना अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया.