छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल से टूर पर गए छात्रों के साथ हादसा हो गया. टूर पर गई तीन कार में से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं.
टूर पर गए छात्रों की कार अनियंत्रिक होकर पलटी, एक की मौत,दो घायल - एक्सीडेंट में एक छात्र की मौत
छतरपुर के बिजावर थाना अन्तर्गत नए साल पर टूर पर गए छात्रों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई.
एक्सीडेंट में छात्र की मौत
छतरपुर के बिजावर थाना अन्तर्गत से 8 किलोमीटर दूर ग्राम टिकरी के पास बाजना मार्ग पर नए साल पर स्कूल की तरफ से टूर पर गई कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में 10 बच्चे सवार थे. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. दो घायल हो गए हैं. जबकि कुछ बच्चों को चोटे आई हैं.
रानीताल के शासकीय हाई स्कूल से टूर पर गए छात्र धुबेला से घूमकर घर लौट रहे थे. घायल बच्चों को डायल-100 की मदद से अस्पताल लाया गया. जिनमें से छात्र को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.