छतरपुर। कर्री गांव का शासकीय माध्यमिक स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर नहीं है बल्कि पढ़ाने वाले एक शिक्षक को लेकर है. स्कूल के शाला प्रभारी चंद्रभान तिवारी है स्कूल में आकर झाड़ू लगाते हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो.
इस स्कूल का शिक्षक रोजाना स्कूल में लगाता है झाड़ू - अनोखे शिक्षक
आप सभी ने स्कूल में स्कूली बच्चों को झाड़ू लगाते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे शिक्षक को देखा है जो स्कूल जाते ही सबसे पहले अपने स्कूल की झाड़ू लगाता है, ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो और उन्हें शर्मिंदगी ना उठानी पड़े.
मध्य प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में कोई चपरासी राज्य सरकार की तरफ से नहीं दिया गया है जिसकी वजह से ज्यादातर स्कूलों में बच्चे ही झाड़ू लगाते हुए नजर आते हैं. लेकिन शायद यह ऐसा पहला एक स्कूल है जहां स्कूल का प्रभारी रोज झाड़ू लगाता है
स्कूल में पढ़ने वाला छात्र हरीश अहिरवार बताता है कि स्कूल में झाड़ू एवं साफ सफाई का काम चंद्रभान तिवारी खुद करते हैं. कभी-कभी जब हम लोग पहले आ जाते हैं और चंद्रभान तिवारी नहीं आ पाते तो बच्चे भी साफ सफाई करते हैं.