छतरपुर। खजुराहो में लगभग 33 मंदिर भगवान शिव के मंदिर हैं, लेकिन मतंगेश्वर मंदिर ही एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसको लेकर अलग ही मान्यता है. मतंगेश्वर मंदिर लगभग डेढ़ सौ साल पुराना बताया जाता है, मंदिर के अंदर जो शिवलिंग है वह 18 फीट का है. स्थानीय लोग एवं मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह शिवलिंग जितना ऊपर है उतना ही नीचे है.
मरकत मणि करता है मनोकामना पूरी
पुरानी कथाओं की माने तो इस मंदिर के नीचे एक मरकत मणि है जोकि सभी मनोकामनाओं को पूरी करता है. ऐसा मना जाता है कि जब भी कोई भक्त इस शिवलिंग को छूकर कोई मनोकामना करता है तो वह अवश्य ही पूरी होती है .खजुराहो मंदिरों में गाइड का काम करने वाले श्याम बताते हैं कि यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसकी योनि इतनी बड़ी है कि उसी पर बैठकर सब लोग पूजा करते हैं .