छतरपुर: गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मृतिका 3 माह की गर्भवती थी, जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में पाल परिवार की एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना कल देर शाम की है. जब घर में नवविवाहिता ने फांसी लगा ली. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई, गढ़ीमलहरा थाना पुलिस सहित एसडीएम नौगांव विनय द्विवेदी और तहसीलदार आनंद कुमार जैन मौके पर पहुंचे.
मृतका ने आत्महत्या अपने ससुराल में की और मृतका के मायके पक्ष के लोग उर्दमऊ आ गए, मृतका का मायका उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक पथनौढी गांव में था. मृतका की शादी 18 जून को हुई थी. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डेढ़ लाख रुपए एक बाइक और एक सोने की चेन मांगने के आरोप मृतका के मायके पक्ष ने लगाए हैं. उनका कहना है कि मांग पूरी ना होने की वजह से ससुराल वालों ने हमारी बेटी को मार दिया. इस पूरे मामले में गढ़ीमलहरा थाना पुलिस एसडीओपी कमल कुमार जैन एवं भारी पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल छतरपुर भेज दिया है.
गांव में बनी तनाव की स्थिति अंतिम संस्कार तक तैनात रहा प्रशासन