मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उर्दमऊ में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, गांव में तनाव, पुलिस-प्रशासन को होना पड़ा तैनात - उर्दमऊ गांव में तनाव की स्थिति

छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, मृतका तीन माह की गर्भवती भी थी, नवविवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है.

Chhatarpur pregnant woman committed suicide
उर्दमऊ गांव

By

Published : Dec 17, 2020, 6:59 PM IST

छतरपुर: गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मृतिका 3 माह की गर्भवती थी, जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में पाल परिवार की एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना कल देर शाम की है. जब घर में नवविवाहिता ने फांसी लगा ली. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई, गढ़ीमलहरा थाना पुलिस सहित एसडीएम नौगांव विनय द्विवेदी और तहसीलदार आनंद कुमार जैन मौके पर पहुंचे.

मृतका ने आत्महत्या अपने ससुराल में की और मृतका के मायके पक्ष के लोग उर्दमऊ आ गए, मृतका का मायका उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक पथनौढी गांव में था. मृतका की शादी 18 जून को हुई थी. मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डेढ़ लाख रुपए एक बाइक और एक सोने की चेन मांगने के आरोप मृतका के मायके पक्ष ने लगाए हैं. उनका कहना है कि मांग पूरी ना होने की वजह से ससुराल वालों ने हमारी बेटी को मार दिया. इस पूरे मामले में गढ़ीमलहरा थाना पुलिस एसडीओपी कमल कुमार जैन एवं भारी पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल छतरपुर भेज दिया है.

गांव में बनी तनाव की स्थिति अंतिम संस्कार तक तैनात रहा प्रशासन

नवविवाहित की मौत के बाद उर्दमऊ गांव में तनाव की स्थिति बन गई, यहां गढ़ीमलहरा थाना से भारी पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद रही. मृतका के मायके पक्ष से भी एक सैकड़ा से अधिक लोग उर्दमऊ गांव आ गए थे, जिसके कारण कई बार ससुरालियों और मायके पक्ष के लोगों में तीखी नोकझोंक हो गई. गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने एसडीओपी नौगांव कमल कुमार जैन के नेतृत्व में मोर्चा संभाला कई बार विवाद की स्थिति बनी लेकिन, मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा.

एसडीओपी बोले दोषियों पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में नौगांव एसडीओपी कमल कुमार जैन का कहना है कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होगी, अभी जांच शुरू हुई है. एफएसएल की टीम की मदद से भी जांच कराई गई है. पूरे मामले में हर साक्ष्य को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया भी डॉक्टरों की टीम की मदद से कराई जा रही है, ताकि हर एक साक्ष्य सामने आ सके पूरे मामले में एसडीओपी नौगांव कमल कुमार जैन ने मृतिका के परिजनों को निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details