छतरपुर। पूरा देश इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से परेशान है. जिसकी रोकथाम के लिए पूरे देश में भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है जिससे बिजावर जैसे छोटे से कस्बे भी नहीं बच पा रहे हैं.
बिजावर में निकला तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई तीन - राजपुरा में 2 कोरोना पॉजिटिव
जिले के बिजावर क्षेत्र के राजपुरा में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. जिसके साथ ही अब बिजावर क्षेत्र में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है.
आज बिजावर क्षेत्र के राजपुरा में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तीसरा मरीज कालापानी का निवासी है और वह अपनी ससुराल पनागर 7 दिन पहले आया था. जानकारी के अनुसार युवक पहले से ही पाजिटिव था. शासन-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पनागर गांव के एरिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर सील कर दिया गया है. जिसकी जानकारी देते हुए जनपद सीईओ ने पुष्टि कर दूरभाष पर जानकारी दी है. बिजावर क्षेत्र में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है.