छतरपुर।हरपालपुर में रेलवे इंजिन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. छतरपुर जिले के थाना हरपालपुर अंतर्गत झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह रेलवे इंजिन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई.
नीचे से पार किया फाटक :हरपालपुर से लगे नकरा गांव के निवासी 50 वर्षीय मोती लाल खंगार किसी काम से हरपालपुर आया था. फाटक बंद होने के बाद वह नीचे से पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे इंजन की चपेट में वह आ गया. इंजन टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. पुलिस ने मर्ग कायम करके घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी है.