मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से हुई मासूम की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जाम किया हाईवे - accident on highway

छतरपुर जिले में सड़क किनारे खेल रहे चार साल के मासूम की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

हाईवे पर जाम

By

Published : Jun 4, 2019, 7:50 PM IST

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खेल रहे चार साल के मासूम को ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पहले जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

हाईवे पर जाम लगाये आक्रोशित परिजन

घटना मंगलवार सुबह साढे़ आठ बजे की है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने मासूम के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नीरज दीक्षित सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. कई घंटों के जाम के बाद क्षेत्रीय विधायक ने मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. विधायक नीरज दीक्षित ने इस मामले में संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण पहले भी कई बार यहां सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लोग काफी पहले से स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे, लेकिन ने उनकी बात की अनदेखी कर दी. जब लोग मिट्टी से अस्थाई ब्रेकर बना देते हैं तो प्रशासन उनको उखाड़वा देता है.

स्थानीय विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके से ही संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details