छतरपुर। बिजावर के पांडेय मोहल्ले में बीती रात अचानक बिजली के खंभे में आग लग गई. आग लगने से डीपी फट गई. इसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. अप्रिय घटना के डर से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया.
देर रात बिजली के खंभे में लगी अचानक आग, धू-धू कर जलने लगा डीपी बॉक्स - बिजली खंभा
छतरपुर के बिजावर में बिजली खंभे के डीपी में अचानक आग लग गई. घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए. बाद में आग बुझाकर बिजली बहाल किया गया.
मामला छतरपुर के बिजावर का है, जहां पांडेय मोहल्ले में देर रात अचानक अज्ञात कारणों से बिजली के खम्बे में लगे डीपी बॉक्स में एकाएक आग लग गई. घटना के बाद घर से बाहर निकले लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकरी दी.
कुछ देर बाद कर्मचारियों ने आग को बुझाकर बिजली को बहाल किया. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए लाइन को दुरुस्त किया गया. कहा जा रहा है कि बिजली की ज्यादा खपत और डीपी बॉक्स पर ज्यादा भार के चलते इसमें आग लगी. वहीं बिजली विभाग के ओआईसी ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.