छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक प्रेमी जोड़ा भागकर थाने पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों को अपनी बेटी साथ में ले जाने के लिए कहा, लेकिन लड़की ने घरवालों के साथ जाने से मना कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजन उसे ऑटो में बिठाकर घर ले गए.
थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, शादी के खिलाफ हैं माता-पिता - chhatarpur
छतरपुर में एक प्रेमी जोड़ा भागकर सिविल लाइन थाने पहुंचा, वहीं जब पुलिस ने लड़की के परिजनों को उसे साथ में ले जाने के लिए कहा, तो उसने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजन उसे ऑटो में बिठाकर घर ले गए.
दरअसल सटई थाना क्षेत्र के कुपिया कसार गांव में रहने वाली युवती छतरपुर के युवक से प्यार करती थी, जिसके चलते वो भागकर युवक के पास पहुंच गई. वहीं युवक उसे भगा कर शादी नहीं करना चाहता था, यही वजह था कि दोनों थाने पहुंच गए.
युवती ने बताया कि वो 19 साल की है और अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है, लेकिन उसके परिजन उसकी शादी उसकी मर्जी से नहीं करने दे रहे हैं. यही वजह है कि वो घर छोड़कर चली आई है. वहीं युवक का कहना है कि उसकी प्रेमिका घर छोड़कर उसके पास तो आ गई है, लेकिन वह ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहता, जिससे दोनों के परिवार को मुसीबत उठानी पड़े, इसलिए वो प्रेमिका के साथ थाने आया है.
मामले में सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि मामला सटाई थाने से जुड़ा हुआ है, इसलिए वहां से पहले जानकारी मंगाई जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.