छतरपुर । करीब 4 साल पहले जिले के बिजावर क्षेत्र में दिनदिहाड़े हत्या के आरोप में 9 आरोपियों को बिजावर न्यायालय ने आजीवन कारावास के साथ-साथ 5 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है .
चार साल पुराने हत्याकांड में नौ आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा - life imprisonment
छतरपुर जिले के बिजावर न्यायालय ने 4 साल पहले हुए हत्याकांड के 9 आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ 5 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है.
बता दें कि 11 नंबर 2015 को दिवाली के दिन मृतक जाहर सिंह, फग्गुन सिंह के साथ थे बैठा हुआ था, तभी पुरानी रंजिश के चलते एक कार से आए नौ लोगों ने जान से मारने की नीयत से फरसे,लाठी,ड्ंडा से फग्गु सिंह और जाहर सिंह पर हमला कर दिया , जिससे जाहर सिंह की मौके पर मौत हो गई थी और फग्गु सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया था.
4 साल से चल रही विचाराधीन प्रक्रिया के बाद द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनीष शर्मा ने धारा 302,307,25/27 हत्या एवं आर्म्स एक्ट के तहत आजीवन कारावास के साथ पांच-पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड की सजा सुनाई है .