छतरपुर।बिजावर अनुभाग अंतर्गत ग्राम पाठापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जिसे आनन-फानन में परिवारजनों द्वारा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बिजावर लाया गया. जहां चिकित्सक प्रभारी डॉ मनोज पाल द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
आकाशीय बिजली गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत - आकाशीय बिजली
बिजावर अनुभाग अंतर्गत ग्राम पाठापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
मृतक लड़की के पिता बैजनाथ गोड़ ने बताया कि हरिबाई सुबह 7 बजे के लगभग अपने घर के आंगन में खेल रही थी. उसी समय आकाशीय बिजली गिरी और यह हादसा हो गया. बिजावर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. जिसका पंचमाना तैयार कर मृतक बच्ची का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है.