छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कस्बा में देर शाम एक 8 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आंगन में पड़े तार की चपेट में आने से बच्चा झुलस गया, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
करंट लगने से आठ साल के बच्चे की मौत, घर में खेलते समय लगा था करंट - छतरपुर न्यूज
गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कस्बा में एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा के कस्बा में रहने वाले मूलचंद्र रैकवार का 8 वर्षीय बच्चा अपने घर में खेल रहा था. तभी वो खुले तार की चपेट में आ गया और झुलस गया, जिसके बाद बच्चे के परिजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में बच्चे की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.