छतरपुर।जिले में लगातार रेत के अवैध खनन और परिवहन के मामले सामने आ रहे थे. एसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 ट्रैक्टर और 1 डंपर जब्त किया है. पुलिस की इस कर्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन के दौरान भी आए दिन अवैध रेत उत्खनन के मामले उजागर हो रहे थे. पुलिस भी रेत का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त है, इसी कड़ी में जिले के एसपी कुमार सौरभ के आदेश पर पुलिस ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की.
अवैध रेत खनन और परिवहन पर पुलिस का एक्शन, डंपर समेत 8 ट्रैक्टर जब्त
छतरपुर जिले में लगातार रेत के अवैध खनन और परिवहन के मामले सामने आ रहे थे. एसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 ट्रैक्टर और 1 डंपर जब्त किया है. पुलिस की इस कर्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
एसपी के निर्देश के बाद अवैध रेत परिवहन पर की गई कार्रवाई
छतरपुर जिले के गौरिहर थाना, सिविल लाइन थाना, बंसिया थाना, नौगांव थाने में अवैध रेत का परिवहन करने वाले वाहन पकड़े गए . लगातार पुलिस धरपकड़ का अभियान चला रही है, पुलिस की इस कर्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.