छतरपुर। जिले के बिजावर की बेटी धानी साहू का टीवी के एक डांस रिएलिटी शो 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन हुआ हैं. जिसका बिजावर बजरंग सेना ने घर पहुंचकर सम्मान किया हैं. दरअसल धानी साहू बिजावर के एक मध्यम वर्ग परिवार की बेटी है, जिनकी उम्र सात साल है. जिसके माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं.
7 साल की धानी साहू का हुआ 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन - bijawar bajrang sena
छतरपुर के बिजावर में रहने वाली सात साल की बाल कलाकार धानी साहू का टीवी के एक रिएलिटी शो 'डांस मास्टर इंडिया' के लिए चयन हो गया है. धानी के इस चयन पर बिजावर बजरंग सेना ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया.
धानी साहू का हुआ 'डांस मास्टर इंडिया' में चयन
धानी के कुछ कर दिखाने के जुनून के चलते उनके परिजनों ने उनको छतरपुर में डांस क्लास ज्वाइन करवाया. 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार को भोपाल में हुए 'डांस मास्टर इंडिया' के ऑडिशन में उसका चयन हो गया. वहीं धानी साहू की इस सफलता के लिए बिजावर बजरंग सेना ने उन्हें भगवान गणेश की प्रतिमा देकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया. साथ ही उनको आगे के लिए शुभकामनाएं दी.
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:49 PM IST