छतरपुर। जिले के नौगांव में आज एक साथ 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पिछले दिनों से यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है पिछले 3 मरीजों के परिजनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
जानकारी के अनुसार नौगांव नगर के वार्ड क्रमांक 11 और 14 व बिलहरी ग्राम में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. नौगांव नगर के वार्ड क्रमांक 11 गायत्री कॉलोनी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं वार्ड नंबर 14 मुसाफिरखाना चौराहा में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा ग्राम बिलहरी में एक परिवार के दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. देर रात आई इन रिपोर्टों में 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्रशासन ने आनन-फानन में इन सभी के घरों को सील कर दिया है. एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार व्हीपी सिंह, एसडीओपी कमल कुमार जैन के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर मरीजों को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाने के लिए छतरपुर भेजा है. इलाके को सेनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है.
गौरतलब है की अब नौगांव में भी कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. क्योंकि प्रशासन द्वारा संदिग्धों की सैम्पलिंग करवाने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता है और यह सभी परिवार के साथ रहते हैं इसी का परिणाम है कि एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, ये सभी 7 मरीज पूर्व मरीजों के परिजन हैं और उनके संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए है.