छतरपुर। सोमवार की दोपहर 3 बजे नौगांव नगर पालिका सभागार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के संबंध में प्रशासन ने नागरिकों-व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. रविवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में सात मरीज पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद बैठक का आयोजन किया गया.
नौगांव में एक हफ्ते तक लॉकडाउन, 7 मरीज मिलने पर प्रशासन ने लिया फैसला - Chhatarpur News
छतरपुर जिले के नौगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद 21 से 26 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने नौगांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 से 24 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला लिया है. साथ ही शनिवार व रविवार को कलेक्टर के पूर्व आदेशानुसार पूर्णतः बन्द रखने के आदेश प्रभावी रहेंगे, अब नौगांव ब्लॉक में 26 जुलाई तक सशर्त लॉकडाउन रहेगा.
नौगांव ब्लॉक के हरपालपुर, महाराजपुर, गढ़ी मलहरा में 26 जुलाई तक सशर्त लॉकडाउन रहेगा. डेयरी प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक खोले जाएंगे. फल-सब्जी की दुकान पूर्व निर्धारित स्थानों पर एक दिन छोड़ एक दिन प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खोली जा सकेंगी. खाद-बीज व कीटनाशक भंडार की दुकाने प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक खोली जाएंगी, मेडिकल स्टोर अपने पूर्व निर्धारित समय पर खोले जाएंगे.