छतरपुर। एक ओर किसान जहां ओलावृष्टि से परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी किसानों के लिए मुसीबते बढ़ा रहा है. गौरिहार थाना क्षेत्र के रेवना गांव में रहने वाले 65 वर्षीय राम प्रसाद अनुरागी को बिजली चोरी (farmer arrested for electricity stealing in chhatarpur) के आरोप में शनिवार को जेल भेज दिया गया. वहीं परिजनों ने जमानत की गुहार लगाई है.
परिजनों को गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद पता चला
रामप्रसाद की बेटी मोहिनी अनुरागी ने बताया कि उसे अपने पिता के गिरफ्तार होने और जेल भेजने की जानकारी एक दिन बाद पता चली. उन्होंने कहा कि उसके पिता को पुलिस ने शनिवार गौरिहार थाने में बुलाया था.
जब पिता घर नहीं आये तो हम लोगों ने उन्हें खोजना शुरू कर दिया. काफी देर परेशान होने के बाद जब मां के साथ थाने पहुंची, तो पता चला कि पिताजी को बिजली चोरी (electricity theft in chhatarpur) के इल्जाम में जेल भेज दिया गया है.
10 बीघा पट्टे की जमीन पर पलता है परिवार
मोहिनी ने बताया कि पिताजी के पास कुल 10 बीघा की जमीन है. नदी का किनारा होने की वजह से 6 बीघा जमीन डूब गई है. 4 बीघा जमीन पर पिताजी ने चने की खेती की है.