छतरपुर। जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल है. मंगलवार देर रात बारातियों से भरी एक फोर व्हीलर कुएं में जा गिरी, जिसमें 9 लोग सवार थे. डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा की बताई जा रही है. यहां अहिरवार परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के महोबा के स्वासा गांव से बारात आई थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात में आई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत - Chhatarpur News
छतरपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, यहां के महाराजपुर में बारात आई तो एक गाड़ी कुएं में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह लोग उत्तरप्रदेश के महोबा से बारात लेकर आए थे.
सभी लोग उत्तरप्रदेश के महोबा के स्वासा गांव से अहिरवार परिवार के यहां बारात में शामिल होने आए थे. उसी दौरान बारातियों से भरी फोर व्हीलर साइड लगाने के चक्कर में लड़की के घर के पास बने शासकीय कुएं में जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महाराजपुर पुलिस के साथ नौगांव अनुभाग के एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार महाराजपुर आनंद कुमार जैन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद क्रेन की मदद से कुएं में गिरे वाहन को निकाला गया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा गया है.
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई है, सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है. जिसमें छत्रपाल सिंह (उम्र 40 वर्ष) निवासी स्वासा गांव(यूपी), राजू उम्र से 37 वर्ष निवासी स्वासा गांव, रामरतन अहिरवार उम्र 37 वर्ष, घनश्याम अहिरवार उम्र 55 वर्ष, कुलदीप उम्र 22 वर्ष निवासी स्वासा और रामधीन प्रसाद शामिल हैं.