छतरपुर। वर्षा ऋतु शुरू हो गई है और इस वर्षा ऋतु में छतरपुर वन विभाग लगभग 5 लाख 62 हजार नए पौधे रोपित करेगा. डीएफओ वन विभाग छतरपुर ने बताया कि वर्षा ऋतु में नए पौधे आसानी से रोपित हो जाते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में इस वर्ष पौधे लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले समय में पेड़-पौधों की संख्या बढ़ सके और वन अधिक घने हो सकें.
छतरपुर जिले में इस साल लगाए लगाए जाएंगे 5 लाख 62 हजार पौधे - rain in chhatarpur
तरपुर वन विभाग लगभग 5 लाख 62 हजार नए पौधे रोपित करेगा. डीएफओ वन विभाग छतरपुर ने बताया कि वर्षा ऋतु में नए पौधे आसानी से रोपित हो जाते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में इस वर्ष पौधे लगाए जाएंगे.
डीएफओ संजीव झा का कहना है कि वर्षा ऋतु का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है, यही वजह है कि हर वर्ष नए पौधे वर्षा ऋतु में ही रोपित किए जाते हैं. इसी के चलते इस साल भी बड़ी संख्या में नए पौधे लगाए जाएंगे. वर्षा ऋतु में पौधे लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि पौधे जीवित रह जाते हैं और उनका विकास ठीक से हो पाता है. छतरपुर जिले में पेड़ों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में नए पौधे लगाए जा रहे हैं.
इस साल वन विभाग भले ही बड़ी संख्या में पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि कितने पौधे लग पाते हैं और कितने पौधे आगे चलकर पेड़ बनते हैं.