मध्य प्रदेश

madhya pradesh

20 फरवरी से शुरू होगा 47वां खजुराहो नृत्य समारोह

By

Published : Feb 6, 2021, 2:41 PM IST

हर साल की तरह इस साल भी मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी भोपाल के सहयोग से खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है. यह समारोह 20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा.

47th Khajuraho Dance Festival to begin from February 20
47वां खजुराहो नृत्य समारोह

छतरपुर। विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में 47वां नृत्य समारोह 20 फरवरी से शुरु होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा. जिसमें देश के नामी कलाकार शामिल होंगे. पिछले कुछ सालों से खजुराहो नृत्य समारोह का स्वरूप बदला गया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर खजुराहो नृत्य समारोह मूल रूप में देखने को मिलेगा.

इस बार के नृत्य समारोह में नृत्य प्रस्तुति, नेपथ्य, आर्ट-मार्ट, कलवार्ता, समष्टि, स्वाद, लोकोत्सव एवं चल-चित्र जैसी चीजों को शामिल किया गया है, जो कि पिछले कई सालों से देखने को नहीं मिल रहा था. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी भोपाल के सहयोग से किया जाता है. 6 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में कथक, ओडिसी, और भारतीय पारंपरिक नृत्यों का मंचन होता है. कार्यक्रम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.

कोरोना काल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब खजुराहो नृत्य समारोह जैसा एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इसलिए इस बार दर्शक दीर्घा में कुछ परिवर्तन किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details