मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का आगाज - खजुराहो न्यूज

20 से 26 फरवरी तक 47वां खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन होने जा रहा है. इस बार कंदरिया महादेव मंदिर के स्थान पर पश्चिमी मंदिर समूह के अंदर होगा.

dance festival
47वां खजुराहो नृत्य समारोह

By

Published : Feb 19, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:00 AM IST

छतरपुर। खजुराहो में 47वां खजुराहो नृत्य समारोह इस बार कंदरिया महादेव मंदिर के स्थान पर पश्चिमी मंदिर समूह के अंदर होगा. सात दिवसीय नृत्य समारोह में कलाकार समूह के अंदर स्थित मंदिर के प्लेटफार्म पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

खजुराहो नृत्य समारोह

20 से 26 फरवरी तक चलेगा नृत्य समारोह

खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक 47वां खजुराहो नृत्य समारोह इस बार कंदरिया महादेव मंदिर के स्थान पर पश्चिमी मंदिर समूह के अंदर होगा.अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान हर दिन म.प्र. पर्यटन की साहसिक गतिविधियां भी होंगी. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर नेपथ्य, कलावार्ता, आर्ट मार्ट, ललित कला प्रदर्शनी, चल चित्र और लोकोत्सव भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। यहां कला परंपरा का मेला "हुनर", टेराकोटा प्रदर्शनी "समष्टि" और बुंदेली व्यंजनों का मेला ‘‘स्वाद‘‘ भी लगाया जाएगा.

खजुराहो में मान्यता प्राप्त गाइडों का प्रदर्शन

खजुराहो नृत्य समारोह प्रतिदिन शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details