छतरपुर| प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ हुई बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है. लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से 45 साल के देवेंद्र की मौत हो गई है. घटना के तुरंत बाद परिजन और पुलिसकर्मी उसे हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
छतरपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 45 साल के शख्स की मौत - युवक की मौत
छतरपुर के हरपालपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 45 साल के देवेंद्र की मौत हो गई है. देवेंद्र छत पर गया और तभी बिजली उसके ऊपर गिर गई. जिसके बाद वह बुरी तरह से झुलस गया.
घटना हरपालपुर नगर के गलान रोड की है, जहां पर रहने वाले देवेंद्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि देवेंद्र अपने कमरे में बैठा था लेकिन किसी काम से अचानक छत पर गया और तभी बिजली उसके ऊपर गिर गई. जिसके बाद वह बुरी तरह से झुलस गया. पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले ही देवेंद्र दिल्ली से अपने गांव लौटा था. वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करने का एकमात्र सहारा था.