मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंडमिंटन खेलने को लेकर विवाद, 40 छात्र पहुंचे थाने - government school of barachkhel village

छतरपुर के बराचखेला गांव के सरकारी स्कूल के छात्र बैंडमिंटन खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते कोतवाली थाना पहुंच गए. जहां छात्रों ने आरोप लगाया की पास के गांव के कुछ बच्चों ने स्कूल में घुसकर उनके साथ मारपीट शुरु कर दी.

Students reached the police station
कोतवाली पहुंचे 40 छात्र

By

Published : Dec 6, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 10:29 AM IST

छतरपुर। जिले के बराचखेरा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैंडमिंटन खेलने को लेकर हुए विवाद में लगभग 40 से ज्यादा छात्र थाने पहुंच गए. छात्रों का आरोप है कि बैंडमिंटन खेलते वक्त पास के गांव के बच्चों के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन बच्चों ने स्कूल के अंदर घुस के मारपीट शुरु कर दी.

कोतवाली पहुंचे 40 छात्र
बता दें कि घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कोतवाली पहुंच गए. थाने में पहुंचे छात्रों ने लिखित में आवेदन देते हुए स्कूल के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले लड़कों पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया की पास के गांव से आए गुंडों ने उनके साथ अभद्रता भी की थी. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी.
Last Updated : Dec 6, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details