बैंडमिंटन खेलने को लेकर विवाद, 40 छात्र पहुंचे थाने - government school of barachkhel village
छतरपुर के बराचखेला गांव के सरकारी स्कूल के छात्र बैंडमिंटन खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते कोतवाली थाना पहुंच गए. जहां छात्रों ने आरोप लगाया की पास के गांव के कुछ बच्चों ने स्कूल में घुसकर उनके साथ मारपीट शुरु कर दी.
कोतवाली पहुंचे 40 छात्र
छतरपुर। जिले के बराचखेरा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैंडमिंटन खेलने को लेकर हुए विवाद में लगभग 40 से ज्यादा छात्र थाने पहुंच गए. छात्रों का आरोप है कि बैंडमिंटन खेलते वक्त पास के गांव के बच्चों के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उन बच्चों ने स्कूल के अंदर घुस के मारपीट शुरु कर दी.
Last Updated : Dec 6, 2019, 10:29 AM IST