छतरपुर।जिले के बमीठा ग्राम पंचायत में आने वाले राजापुरवा गांव में मंगलवार दोपहर तालाब में डूबने से अलग-अलग परिवारों के 4 बच्चों की एक साथ मौत हो गई. सभी मृतक बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, हादसे के बाद से पूरे गांव में पसरा मातम - Death due to drowning of children in pond
जिले के बमीठा ग्राम पंचायत में आने वाले राजापुरवा गांव में मंगलवार दोपहर तालाब में डूबने से अलग-अलग परिवारों के 4 बच्चों की एक साथ मौत हो गई. सभी मृतक बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है.फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि बमीठा थाना के राजापुरवा के पड़वा में चारों बच्चे तालाब में नहाने गए थे. इस दौरान पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार करके मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है दोपहर कुछ लोगों ने तालाब में एक मासूम का शव तैरता देखा, जब घाट पर देखा गया तो 3 अन्य बच्चों के कपड़े उतरे रखे थे. जिसके बाद घटना का अंदेशा लगते ही गांव वालों ने तालाब में उतरकर अन्य तीन मासूम बच्चों की खोज की, इसके बाद एक साथ चार मासूम बच्चों के शव की खबर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक बच्चों का नाम अबताफ, जगदीश, अतुल और आनंद बताया गया है.