छतरपुर। महाराजपुर तहसील क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें दो गढ़ीमलहरा क्षेत्र से हैं. गढ़ीमलहरा में एक और गढ़ीमलहरा के पास शिवपुरा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जबकि एक व्यक्ति महाराजपुर में पॉजिटिव पाया गया है.
महाराजपुर में मिले तीन कोरोना मरीज, गर्भवती महिला भी संक्रमित - 3 corona patient found in chhatarpur
महाराजपुर तहसील क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें दो गढ़ीमलहरा क्षेत्र से हैं. गढ़ीमलहरा में एक और गढ़ीमलहरा के पास शिवपुरा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जबकि एक व्यक्ति महाराजपुर में पॉजिटिव पाया गया है.
गढ़ीमलहरा नगर में मेन रोड पर 41 वर्षीय चौरसिया समाज के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि गढ़ीमलहरा से लगे शिवपुरा गांव में एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और एक मरीज महाराजपुर नगर में खंदिया मोहल्ले के चौरसिया समाज के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जिसके बाद इन सभी के एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सैनेटाइज किया जा रहा है और बैरिकेडिंग लगाकर इस ऐरिया को सील कर दिया गया है.
इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता, सदर पटवारी गढ़ीमलहरा रामावतार वर्मा, नगर परिषद सीएमओ जगदीश प्रसाद मिश्रा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.