मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जामनी नदी में बाढ़ आने से फंसे तीन ग्रामीण, सेना ने एयरलिफ्ट कर बचाई जान

जामनी नदी में अचानक बाढ़ आने से जंगल में मवेशी चराने गए ग्रामीण बीच में ही फंस गए. नदी का बहाव तेज होने के बाद सेना को मदद के लिए बुलाया गया. सेना ने एयरलिफ्ट कर उनकी जान बचाई.

ग्रामीणों का रेस्क्यू

By

Published : Aug 16, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Aug 16, 2019, 9:45 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जोरदार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पृथ्वीपुर की सिनोनिया गांव के पास बहने वाली जामनी नदी उफान पर है. नदी पर बने टापू पर तीन ग्रामीण फंस गए, जिन्हें ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया.

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का सेना ने किया रेस्क्यू

लोगों के फंसे होने की सूचना पर सेना के जवान मौके पर पहुंचे और तीन ग्रामीणों को बचाया. नदी का जलस्तर बढ़ने से निवाड़ी जिला प्रशासन लोगों को बाहर निकालने में नाकाम रहा था. ग्रामीण कालीचरण, करण सिंह और ठाकुर दास पिछले 24 घंटे से नदी के टापू पर फंसे थे.

तीनों ग्रामीण मवेशियों को चराने जंगल गए थे, तभी जामनी नदी में बाढ़ आने से वे वहां फंस गए. रेस्क्यू के बाद सभी ग्रामीण खुश हैं. निवाड़ी में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से बेतवा, जामनी और घुरारी नदी उफान पर चल रही हैं.

Last Updated : Aug 16, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details