मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चर्चित कांग्रेस नेता हत्याकांड में 3 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

कांग्रेस नेता इंद्रपाल सिंह के हत्याकांड मामले में छतरपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्या में शामिल 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अन्य तीन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

कांग्रेस नेता इंद्रपाल सिंह के हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार
कांग्रेस नेता इंद्रपाल सिंह के हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 9:59 PM IST

छतरपुर।चर्चित कांग्रेस नेता हत्याकांड में पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि हत्या में शामिल 6 में से 3 आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कांग्रेस नेता इंद्रपाल सिंह के हत्याकांड मामले में 3 गिरफ्तार

16 मार्च 2021 को कांग्रेस नेता की गई थी हत्या

दरअसल 16 मार्च 2021 को इंद्रपाल सिंह उर्फ छोटे राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में छह लोगों पर नाम एफआईआर भी दर्ज की गई. मृतक इंद्रपाल सिंह उर्फ छोटे राजा बड़ा मलहरा विधानसभा के पटिया गांव के रहने वाले थे और कांग्रेस के जानेमाने नेता थे. इंद्रपाल सिंह को गोली उस समय मारी गई थी जब वह किसी होटल के पास से गुजर रहे थे. गोली लगने के बाद आनन-फानन में पुलिस इंद्रपाल सिंह को जिला अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह लगातार बोल रहे हल्ला

कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से ही पूरे प्रदेश में हत्याकांड को लेकर कांग्रेसियों में रोष व्याप्त था. मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित दिग्विजय सिंह से लेकर तमाम कांग्रेस के बड़े नेता मामले को लेकर शिवराज सिंह चौहान एवं छतरपुर की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे थे. दिग्विजय सिंह मृतक के परिजनों से मिलने के लिए उनके गांव पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान को फोन लगाया और बकायदा खुद का एक वीडियो जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान की प्रशासनिक व्यवस्था एवं उनकी सरकार की निंदा की. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को एक खत लिखा और उसमें संबंधित मामले का जिक्र करते हुए सरकार पर जमकर हल्ला बोला.

पुलिस पर था दबाब

कांग्रेस नेता के हत्या के मामले को लेकर पुलिस पर जोरदार दबाव था. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए न सिर्फ योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही थी बल्कि सागर आईजी ने अपराधियों पर 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी थी. वहीं दिग्विजय सिंह ने छतरपुर पुलिस को महज कुछ दिनों का अल्टीमेटम दिया था कि जल्द से जल्द अगर आरोपी नहीं पकड़े गए तो कांग्रेसी एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

3 आरोपी पकड़े गए, 3 अभी भी फरार

फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर अपनी पीठ तो थपथपा ली है, लेकिन अन्य तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एसडीओपी राजा राम साहू का कहना है कि जल्द से जल्द इन बचे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये सभी संबंधी बताए जाते है.

बीजेपी नेताओं के साथ आरोपी

आरोपियों के बीजेपी नेताओं के साथ है फोटो

पुलिस ने आज जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक आरोपी जिसका नाम इमरत लोधी है, उसके संबंध बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं से बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इमरत लोधी पिछले एक साल से फरार था और बीजेपी के कई बड़े नेता उसे संरक्षण दे रहे थे. इस बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार कहते हुए आ रहे हैं कि हाल ही में किसी आरोपी की फोटो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं उनके भतीजे जो कि वर्तमान में टीकमगढ़ जिले से विधायक हैं, उनके साथ भी इसके कई फोटो वायरल हुए हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि इस आरोपी पर ही नहीं बल्कि कई अन्य आरोपियों पर जो फिलहाल इस मामले में फरार चल रहे हैं, उन पर बीजेपी के नेताओं का संरक्षण है.

दिव्यांग पति को गोद में उठाकर पत्नी ने अधिकारियों से लगाई गुहार

पुलिस ने भले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन अन्य तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस प्रशासन पर लगातार इस केस को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है. दिग्विजय सिंह से लेकर कमलनाथ लगातार इस हत्याकांड पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details