छतरपुर। दलित परिवार के साथ मारपीट और फायरिंग करने वाले दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मामला जिले के लवकुश नगर थाने का है, जहां देर रात दो बजे दबंगों ने गांव में रहने वाले एक दलित परिवार के साथ शराब और मुर्गा खाने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर दी. मामले के थाने में पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पढे़: दलित समाज के खिलाफ टिप्पणी करना युवराज को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज करने की उठी मांग
जानकारी के मुताबिक गांव के तीन आरोपियों ने देर रात दलित परिवार के घर आकर जबरन शराब पीने के लिए पैसे मांगे और खाने के लिए मुर्गा मांगा. परिवार के मना करने पर तीनों आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर दी. घटना के दौरान आरोपियों में एक युवक ने बंदूक निकालकर हवाई फायर कर दिए, फायरिंग की आवाज सुनते ही पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
पढ़ें: छतरपुर में दबंगों ने मां-बेटी को बुरी तरह से पीटा, शिकायत दर्ज
सूचना मिलते ही लवकुश नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पार रखे हथियार को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले तीनों आरोपियों पर एससीएसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी केबी आर्य और एसआई एनके सोलंकी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कार्रवाई जारी है और गुनाह करने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलवाई जा रही है.