छतरपुर। गढ़ीमलहरा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसके चलते अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं शराब परिवहन में उपयोग की गई चार पहिया वाहन को भी बरामद किया गया है. जिसमें से 28 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 28 पेटी शराब और वाहन बरामद - Action against alcohol mafias
छतरपुर की गढ़ीमलहरा पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. इसके साथ ही परिवहन में उपयोग की गई चार पहिया वाहन और 28 पेटी अवैध शराब को बरामद किया गया है.
![दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 28 पेटी शराब और वाहन बरामद 24-boxes-of-illegal-liquor-caught-in-chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6396626-thumbnail-3x2-img.jpg)
थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी की गई. जिसमें पुलिस की जानकारी देने वाले आरोपी गौतम चौरसिया को अटरा सरकार मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया गया. इसके बाद पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी को भी पकड़ लिया गया. जिसमें से आरोपी ड्राइवर शकील खान को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक अन्य आरोपी महेश चौरसिया गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.