छतरपुर। मध्यप्रदेश में महिला अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच छतरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 20 साल की एक दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 10 साल का लड़का भी शामिल है. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले की कड़ी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम भी उठाएं.
20 साल की युवती से चार नाबालिगों ने किया गैंगरेप, कमलनाथ ने की कड़ी कार्रवाई की मांग - छतरपुर क्राइम न्यूज
छतरपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां 20 साल की एक दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब युवती शौच के लिए बाहर गई हुई थी. तभी पहले से घात लगाए बैठे चार आरोपियों ने उसे गांव के बाहर तालाब के पास पकड़ा और वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसके शरीर पर चोट के भी कई निशान मिले. युवती के घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में तालाब के पास पहुंचे जहां वो पड़ी मिली और उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी थे. फिर परिजन गौरिहार थाना पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की उम्र 10, 13, 14 और 15 साल के बीच है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. घटना के बाद सोमवार सुबह पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराया. गौरिहार थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल चैकअप कराया है. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.