छतरपुर। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा व पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गुरूवार को खजुराहो सर्किट हाउस में संभाग स्तरीय विभागीय बैठक की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत और आत्म निर्भर मध्य प्रदेश बने, ये देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली प्राथमिकता है. उसी क्रम में नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण विभाग द्वारा कार्य शुरू किए गए हैं.
'स्थानीय लोगों को मिले रोजगार'
कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि 2000 मेगावाट सोलर प्लांट का कार्य शीघ्र किया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन परियोजनाओं में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार मिले. समीक्षा बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, पुलिस एवं अन्य विभागों के भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की कार्रवाई प्राथमिकता से की जाए. इसी तरह ऐसे संयंत्र जो वर्तमान में कार्यशील नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता से सुधारते हुए कार्यशील करने पर जोर दिया गया. इसी तरह सोलर होम लाइट व स्ट्रीट लाइट की परियोजनाएं प्रदेश में फिर से शुरू की जा सकें. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया.
'काम जल्द हो पूरा'
समीक्षा बैठक में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी पीके जैन ने बताया कि सागर संभाग में रेस्को परियोजना में लक्ष्य के विरूद्ध 10 गुना उपलब्धि अर्जित की गई है. छतरपुर जिले में 500 किलोवाट, सागर में 1000 किलोवाट व दमोह और पन्ना में 500 किलोवाट के लक्ष्य के विरूद्ध 22 हजार किलोवाट का लक्ष्य प्राप्त किया गया है. जिसके लिए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने खुशी जाहिर की.उन्होंने इस योजना के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.