मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत, परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने का जताया अंदेशा - गढ़ीमलहरा में शराब पीने के बाद 2 की मौत

छतरपुर के गढ़ीमलहरा क्षेत्र के गुरसारी गांव में 2 युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब से दोनों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने ज्यादा शराब पीने से मौत होने का अंदेशा जताया है.

शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत
शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत

By

Published : Nov 1, 2021, 1:04 PM IST

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गुरसारी गांव में 2 युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि दोनों की मौत शराब पीने से हुई है. युवकों के परिजन दोनों के शव लेकर गढ़ीमलहरा थाने पहुंचे इसके बाद पुलिस हरकत में आई. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की जताई आशंका

बताया जा रहा है कि रविवार को गुरसारी गांव के निवासी मूरत सिंह पिता श्यामलाल यादव (26) और राजेंद्र राजपूत पिता बाबूराम राजपूत (30) दिन में शराब पी थी. कुछ ही घंटों के बाद दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जहरीली शराब के सेवन से मौत होने का अंदेशा जताया है. इसके बाद परिजनों ने गढ़ीमलहरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी.

शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत

ज्यादा शराब पीने से मौत का अंदेशा

घटना की जानकारी लगते ही गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ गुरसारी गांव पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नौगांव के एसडीओपी कमल कुमार जैन का कहना है कि 'अत्यधिक शराब पीने से दोनों युवाओं की मौत का अंदेशा है, लेकिन स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'

दीपावली पर न हो जाए अंधेरा! आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर MP के विद्युत कंपनी के कर्मचारी

छतरपुर जिले में हो रहा है अवैध शराब का कारोबार

छतरपुर जिले में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार जारी है. महाराजपुर तहसील क्षेत्र के गढ़ीमलहरा और महाराजपुर थाना क्षेत्र उत्तरप्रदेश की सीमा से लगते हैं जिसके कारण यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में यहां अवैध शराब का कारोबार होता है. ग्रामीणों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details