मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: ओवरटेक करते समय पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की हुई मौत

छतरपुर जिले के नौगांव थाना अंतर्गत शादी से लौट रहे दो युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई जिससे मौके पर दोनों युवकों की मौत हो गई.

2 युवकों की हुई मौत

By

Published : May 18, 2019, 7:08 PM IST

छतरपुर| जिले के नौगांव थाना अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. जिस कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

जानकारी के अनुसार सुनाती गांव से दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी ओवरटेक करते समय उनकी बाइक वाहन पेड़ से टकरा गयी जिस वजह से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन ने मृतकों के परिवार को दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के सामने पंचनामा बनाने के बाद युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना की वजह तेज रफ्तार बाइक चलाना बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों युवक तेज बाइक चला रहे थे और ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details